डॉली जैन, एक साड़ी ड्रेपर हैं, जिन्होंने बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2011 में सबसेजल्दी साड़ी ड्रेपर के रूप में रिकॉर्ड बनाया है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकरहाई-प्रोफाइल सोशलाइट्स तक, हर कोई डॉली की ड्रेपिंग की तारीफ़ करते हैं हाल ही मेंउन्होंने राधिका मर्चेंट और नीता अंबानी को साड़ी पहनाई है. देखिए वीडियो.