दी लल्लनटॉप पहुंचा आईआईटी इंदौर के एडवांस्ड सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप (एसीई)फाउंडेशन में. यहां हमारी मुलाकात फूरियर एनर्जी के संस्थापक डॉ. योगेश्वर नाथमिश्रा और सह-संस्थापक देवाशीष चोरे से हुई. हम आईआईटी इंदौर में मैकेनिकलइंजीनियरिंग के प्रोफेसर प्रोफेसर देवेन्द्र देशमुख से भी मिले, जिन्होंने बताया किकैसे आईआईटी इंदौर में इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप्स का समर्थन कर रहा है. देखिएवीडियो.