2 जून 1972 , देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कोलकाता मेट्रो की आधारशिला रखी.उस समय तक भारत में कहीं भी मेट्रो सुविधा नहीं थी. उनकी हत्या से कुछ दिन पहले 24अक्टूबर, 1984 को ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ. और आज कोलकाता मेट्रो ने देश में पहलीअंडरवाटर मेट्रो चलाकर अपने हिस्से एक और मील का पत्थर जोड़ लिया है. तो हमने सोचाकि आसान भाषा में आज आपको बताएं -अंडरवाटर मेट्रो लाइन क्या है ?-दुनिया में और कहां-कहां अंडरवाटर रेलवे लाइंस हैं ?-और कोलकाता मेट्रो का इतिहास क्या है?