तारीख: पाकिस्तानी स्कूलों में भारत के बारे में क्या पढ़ाया जाता है?
पाकिस्तान के पहले शिक्षा मंत्री फज़लुर रहमान ने 1948 में, Historical Society of Pakistan का गठन किया. ताकि सही तरीके से पाकिस्तान का इतिहास लिखा जा सके. लेकिन जिन्ना की मौत के बाद ये कवायद अधूरी छूट गई.
Advertisement
'16 वीं सदी में हिंदुस्तान गायब हो गया और पाकिस्तान में मिल गया'
ये लाइन लिखी हुई है एक किताब में. किताब जो स्कूल के बच्चों को पढ़ाई जाती है. जाहिर है, ये सुनकर आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि बातें जिन किताबों में लिखी हुई हैं, वो पाकिस्तान की होंगी. आज तारीख के एपिसोड में इस पर बात होगी कि Pakistan के स्कूलों में भारत के बारे में क्या पढ़ाते हैं? देखिए वीडियो.