तारीख: एक पैर वाली दुनिया की सबसे खतरनाक जासूस, दूसरे विश्व युद्ध के समय जर्मन सेना की नाक में दम कर दिया
कहते हैं, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस को जीतने के बाद Hitler जब फ्रांस गया. उसकी आइफिल टावर चढ़ने की बड़ी तमन्ना थी. लेकिन ये तमन्ना, तमन्ना ही रह गई. हिटलर आइफिल टावर नहीं चढ़ पाया. क्योंकि जर्मनी के आगमन से पहले ही फ्रेंच फोर्सेस ने आइफिल टावर की लिफ्ट केबल काट दी थी.