इस एपिसोड में कहानी जानेंगे कुछ विख्यात वॉकिंग्स योद्धाओं की. जिनमें एक के बारेमें कहा जाता है कि अमेरिका की खोज उसने की थी, न कि क्रिस्टफर कोलंबस ने.स्कैंडेनेविया में एक लुटेरा कबीला पनप रहा था. ये वाइकिंग एज की शुरुआत थी. येखूंखार योद्धाओं की एक टोली थी, जो हमला कर लूटपाट मचाती थी और भाग जाती थी. वाइकिंये नाम आया कहां से, इसे लेकर कई थ्योरी हैं. एक थियोरी कहती है की ये नाम लैटिन के'vicus' से निकला है. जिसका मतलब होता है, गांव या बसावट. वीडियो देखें.