दी लल्लनटॉप के शो जमघट में इस बार के हमारे मेहमान हैं, महाराष्ट्र विधानसभा मेंनेता विपक्ष और ब्रह्मपुरी सीट से विधायक विजय नामदेवराव वडेट्टीवार (VijayNamdevrao Wadettiwar). सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में उन्होंने विधानसभा चुनावसे लेकर पार्टी बदलने पर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर अपने विवादित बयान, सीएमपद को लेकर दावेदारी, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ओर से फोन पर मिले राजनीतिकभरोसे पर उन्होंने क्या कहा? जानने के लिए देखिए पूरा इंटरव्यू अभी दी लल्लनटॉप ऐपपर