यूएस स्पेशल फोर्स ने वेनेजुएला में 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' चलाया. 3 जनवरी2026 की सुबह-सुबह वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर हमला हुआ. वेनेजुएला केराष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने पकड़ लिया है. अमेरिका ने यहकैसे किया? वेनेजुएला में चीन के बड़े निवेश का क्या होगा? वेनेजुएला के तेल भंडारपर किसका कंट्रोल होगा? 2025 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो काभविष्य क्या है? दुनियादारी के इस एपिसोड में सबकुछ जानिए.