वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक नया प्लान बनाया. जिसका नाम'इंडिपेंडेंस प्लान 200'. इसके तहत सेना, पुलिस और बोलिवेरियन मिलिशिया को कंधे सेकंधा मिलाकर रहने को कहा गया है. बोलिवेरियन मिलिशिया जनता की फौज है. क्यावेनेजुएला में तख्तापलट कराना चाहते हैं ट्रंप? वेनेजुएला और मादुरो की कहानी क्याहै? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.