अमेरिका के दबाव की वजह से चीन और भारत के साथ रूस के संबंधों में तनाव के संकेतदिखाई दे रहे हैं. चीन की सरकारी कंपनियों ने रूसी तेल की खरीद रोक दी है, जबकिभारतीय कंपनियां इस पर विचार कर रही हैं. भारत और चीन का रूस के साथ तेल व्यापार कमकरने से रूस पर क्या असर पड़ेगा? क्या भारत-चीन अमेरिका के आगे झुक जाएंगे? जाननेके लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.