पीटर नवारो ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारतीय आयातोंपर लगाया गया 50% टैरिफ, सिर्फ भारत का मामला नहीं है. बल्कि रूसी राष्ट्रपतिव्लादिमिर पुतिन की युद्ध मशीन को भारत द्वारा दी गई फाइनेंशियल लाइफलाइन को काटनेका मामला है. उनके बयान के बीच भारत क्या तैयारी कर रहा है. जानने के लिए देखिए आजका खर्चा पानी शो.