लल्लनटॉप अड्डा के इस एपिसोड में, प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता Tigmanshu Dhuliaने दिवंगत Irfan Khan की अद्वितीय प्रतिभा के बारे में बात की. आगे उन्होंने बतायाकि फिल्म जगत में कोई भी उनकी अद्वितीय प्रतिभा को क्यों नहीं दोहरा सकता है?गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी भूमिका के बारे में भी बात की. इस दौरान TigmanshuDhulia फिल्म उद्योग के कई दिलचस्प पहलुओं पर प्रकाश डालते हैं. Saurabh Dwivedi केसाथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों, फिल्म उद्योग की चुनौतियों पर भी बात की. देखेंवीडियो.