साल 1991 में Soviet Union का विघटन हो गया. और इस साल एक ऐसी घटना भी हुई जो अगरनहीं हुई होती तो आज चल रहीं रूस-यूक्रेन जंग का रुख कुछ और होता. या शायद ये जंगहुई ही नहीं होती. 1991 में यूक्रेन के पास करीब 1700 परमाणु हथियार थे. पर यूक्रेनने ये सारे हथियार रूस को सौंप दिए. वर ये फैसला हुआ था Budapest Memorandum में.तो क्या है इस Memorandum की कहानी? क्यों सौंपे थे हथियार, जानने के लिए देखेंतारीख का ये एपिसोड.