अमेरिका में टाटा ग्रुप की कंपनी TCS के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चोरी को लेकर 2019 मेंमुकदमा चला था. 2024 में एक अमेरिकी जिला अदालत ने फैसला सुनाते हुए TCS पर 194मिलियन डॉलर का जुर्माना ठोक था. TSC ने इसके खिलाफ अपील की, लेकिन कोर्ट ने इसहर्जाने को बरकरार रखा. TCS को करीब 1,772 करोड़ का जुर्माना देना होगा. इसकानिवेशकों पर क्या असर होगा? जानने के लिए खर्चा-पानी का ये एपिसोड देखें.