इतिहास में बहुत से शासक हुए जिनके नाम के आगे ‘द ग्रेट’ जोड़ा गया. लेकिन 18शताब्दी तक जितने भी ग्रेट हुए उनमें एक बात कॉमन थी कि वो सब मर्द थे. इतिहास मेंपहली ग्रेट कहलाए जाने वाली रानी रूस में पैदा हुई थी. नाम था महारानी कैथरीन दग्रेट. उनकी पैदाइश एक छोटे से राज परिवार में हुई थी. लेकिन शादी हुई रूस के होनेवाले ज़ार के साथ. शादी के कुछ ही समय बाद कैथरीन ने अपने प्रेमी की मदद से ज़ार कोसत्ता से उतार फेंका और खुद महारानी बन गई. 1762 से 1796 तक उन्होंने रूस पर एकछत्रराज किया. उन्होंने रूस की सीमा का विस्तार करते हुए उसे बाकी यूरोपियन साम्राज्योंके बराबर लाकर खड़ा किया. इतना ही नहीं कैथरीन ने रूस में लड़कियों के स्कूल बनाए,रूस को आधुनिकता से रूबरू करवाया, क़ानून का राज स्थापित किया. यहां तक कि जिसक्रीमिया के लिए आज दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की दहलीज पर खड़ी है, इसे रूस काहिस्सा बनाने वाली भी वहीं थीं. हालांकि रूस के महान इतिहास की चर्चा में आप उनकानाम कम सुनेंगे. इतिहास की इस सबसे महान महारानी के नाम पर जो बात सबसे फेमस हैं,वो ये कि उनकी मौत घोड़े के साथ सेक्स करने के दौरान हुई थी. जो कि कोरी गप्प है.महारानी कैथरीन ने समाज के तमाम नियमों को धता बताते हुए उम्र भर शादी नहीं की.लेकिन तमाम प्रेमी बनाए। इसके चलते उन्हें बदचलन और न जाने क्या क्या कहा गया. जबकिइतिहास के चंद ही पुरुष शासक ऐसे रहे जिनकी एक से ज्यादा रानियां न रहीं हो. बहरहालहिपोक्रेसी की ये सीमा सिर्फ रूस तक ही सीमित नहीं थी. दुनिया भर में जितनी भीताकतवर महिला शासक हुई उनके नाम बदचलन और चुड़ैल जैसे विशेषण लगते रहे. आज बात ऐसीही एक महारानी की. जो भारत में पैदा हुई. और आधुनिक इतिहासकारों ने जिन्हें कैथरीनऑफ कश्मीर का नाम दिया. इन महारानी का नाम था दिद्दा. क्या थी दिद्दा की कहानी?देखिए वीडियो.