साल 2023, अक्टूबर महीने में जब हम आपसे मुखातिब हो रहे हैं. मध्य पूर्व में एक बड़ीलड़ाई शुरू हो चुकी है. हमास और इजरायल के बीच. लड़ाई मध्य पूर्व में है. लेकिन पूरीदुनिया के जज्बात गरम हैं. भारत के कुछ सोशल मीडिया वीर कह रहे हैं, सरकार से. किआप हमें भेज दीजिए. इजरायल में लड़ने के लिए. इन्हें भेजा जाएगा या नहीं, ये तो नहींपता लेकिन चलिए आपको सुनाते हैं कहानी उस युद्ध की जिसे लड़ने के लिए भारतीय सिपाहीपहली बार इजरायल में दाखिल हुए. और ऐसी जीत हासिल की कि हाइफा के स्कूली बच्चों कोआज भी इन वीर भारतीय सैनिकों के बारे में पढ़ाया जाता है. देखें वीडियो.