ग्राहक को क्या चाहिए?तीन चीजें- सस्ता, सुंदर और... टिकाऊ.सस्ता- सम्भव है. हज़ार रुपए की टीशर्ट है और सौ की भीसुंदर- सम्भव है. एक से एक रंग हैं, जो सुंदर लगे, ले लीजिए.लेकिन टिकाऊ- ये सम्भव नहीं.कित्ते भी पैसे दे दो. ऐसा फ़ोन नहीं मिल सकता, जो 10 साल चले. फ़ोन तो तीन ही सालचलेगा. फिर बैटरी ख़त्म, फ़ोन स्लो. तमाम झंझट. अगर आप भी सोचते हैं कि आज के जमानेकी चीजें, पुराने जमाने की तरह टिकाऊ नहीं रह गई हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है.ऐसा इत्तेफाकन नहीं है. ऐसा होने के पीछे छुपी है एक कॉन्सपिरेसी. एक षड्यंत्र. औरएक झूठ. क्या है ये षड्यंत्र. आगे जानेंगे. लेकिन फ़िलहाल के लिए एक सवाल पर गौरकीजिए.बल्ब का आविष्कार किसने किया?मन में जो भी जवाब आ रहा है, उसे सहेज लीजिए और विडियो के अंत तक देखिए क्या आपकाजवाब बदला है या नहीं?