ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग रही है. लेकिन उसमें ड्राइवर नहींहै. ट्रेन को रोका न गया तो होगा भयानक हादसा. तभी होती है एक हीरो की एंट्री. वोदौड़ते हुए आता है और कूदकर ट्रेन पर चढ़ जाता है. ऐन मौके पर ब्रेक लगते हैं औरहादसा टल जाता है. नई-पुरानी, हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों का ये हिट फॉर्म्युला है.लेकिन आज सुनाएंगे असली किस्सा. जब एक ट्रेन 110 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर दौड़तीरही. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.