BBC से बात करते हुए भारतीय सेना के पूर्व जनरल अशोक मेहता 'ऑपरेशन थंडर बोल्ट' सेजुड़ा एक किस्सा बताते हैं. किस्सा यूं है कि जब इस ऑपरेशन की सफलता की खबर इज़रायलके प्रधानमंत्री राबीन को मिली, उन्होंने विपक्ष के नेता मेनाखिम बेगिन को बधाई औरखुशखबरी देने के लिए बुलाया. बेगिन शराब नहीं पीते थे, इसलिए बोले, मैं चाय पीकर इसख़ुशी को सेलीब्रेट करूंगा. इसके बाद राबीन एक गिलास में सिंगल मॉल्ट शराब लाए औरबेगिन से बोले, समझ लीजिए आप रंगीन चाय पी रहे हैं. बेगिन ने ख़ुशी ख़ुशी गिलासथामते हुए कहा "जो आज हुआ है, ना पहले हुआ था, ना आगे होगा. इसलिए आज के दिन मैंकुछ भी पी सकता हूं". पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.