इसके लिए थोड़ा विज्ञान के इतिहास पर चलते हैं. जैसे-जैसे विज्ञान ने तरक्की की,डॉक्टरों को समझ आया कि अंग प्रत्यर्पण से किसी की जान बचाई जा सकती है, या किसी कीजिंदगी बेहतर की जा सकती है. मसलन किसी के दोनों गुर्दे काम करना बंद कर दें तोकिसी का एक गुर्दा लगाकर काम चलाया जा सकता है. इसके अलावा आंखें दान कर देने से भीकिसी को नई आंखें मिल सकती हैं. लेकिन दिल का क्या? किसी का दिल सही से काम करनाबंद कर दे तो उसके शरीर में किसी और का दिल लगाया जा सकता है? तारीख के इस एपिसोडमें जानिए भारत की पहली हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी के बारे में. देखिए वीडियो.