एनकाउंटर... डॉन... माफिया... बाहुबली.... उत्तर प्रदेश की राजनीति में ये शब्द नएनहीं हैं. लेकिन अधिकतर वक्त सिर्फ हवा में तैरते रहते हैं. फिर आता है एक मौका, जबये शब्द हवा से निकलकर स्याही में ढलते हैं और चस्पा हो जाते हैं अखबारों और न्यूज़चैनलों की हेडलाइंस पर. पिछले दिनों एक ऐसा ही मौका आया जब उत्तर प्रदेश के बाहुबलीडॉन अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हुआ और फिर सरे-कैमरा अतीक और उसके भाई की हत्याकर दी गई. इस घटना से हमें याद आई कुछ 25 साल पहले हुई एक घटना. एक एनकाउंटर. उसनामी डॉन का जिसका आतंक कुछ ऐसा था कि एक बार प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी को अपनालखनऊ दौरा रद्द करना पड़ा था. जिसकी हिमाकत उस हद तक जा पहुंची थी कि उसने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की ही सुपारी ले ली थी. ये कहानी है उत्तर प्रदेश के कुख्यातडॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की.