सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ का एक सीन है. भाई के पीछे कुछ 100-200 गुंडे लगे हैं.वैसे इनसे निपटना भाई के बाएं हाथ का काम है, लेकिन इस समय भाई के पेट और पीठ मेंचाकू लगा है. एक ऑटोवाला भाई को अपने ऑटो में बैठकर अस्पताल की ओर ले जाता है.गुंडे अभी भी पीछे हैं. गाड़ियों में. तभी सीन में एंट्री होती है, सुनील शेट्टी की.आपको बॉर्डर याद आती है, क्योंकि शेट्टी के साथ एक टैंक भी है. अंतर इतना है किशेट्टी इस बार टैंक के ऊपर हैं. भाई की मदद के लिए उन्होंने शहर के बीचों-बीच रोडपर टैंक दौड़ा दिया है. सीन देखकर पब्लिक ताली बजाती है. लेकिन आलोचक कहते हैं, हट!ऐसा भी कहीं होता है. हम जवाब देंगे, हां, बिलकुल होता है. आज का किस्सा ऐसी हीघटना का. जब जिंदगी से तंग आकर एक शख्स मिलिट्री से पूरा टैंक ही चुरा लाया और पूरेशहर में दहशत फैला दी. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.