दुनिया में दो पेंटिंग सबसे ज़्यादा फ़ेमस हुई. इत्तेफ़ाक ये कि इन दोनों पेंटिंग्सके चित्रकार का नाम लियनार्डो है. इनमें एक वो थी जो फ़िल्म टाइटैनिक में लियनार्डोद कैप्रियो ने बनाई थी. और दूसरी जिसका नाम है मोना लीसा . इसे बनाया था लियनार्डोद विंची ने. टाइटैनिक वाली पेंटिंग क्यों फ़ेमस है, ज़ाहिर है. फ़िल्म फ़ेमस तोपेंटिंग भी फ़ेमस. लेकिन सवाल ये है कि दूसरे लियनार्डो की पेंटिंग, मोना लीसा पूरीदुनिया में इतनी फ़ेमस कैसे हो गई, कि पेंटिंग्स में रत्ती भर रुचि ना रखने वालाआदमी भी इसका नाम जानता है. शायद सुना हो आपने कि मोना लीसा की प्रसिद्धि का कारणउसकी रहस्यमई मुस्कराहट है. लेकिन क्या सच में यही बात है. या कोई और ही कारण है.क्या है इस पेंटिंग का इतिहास. ये इतनी फ़ेमस कैसे हुई और सबसे बड़ा सवाल, इसकीक़ीमत कितनी है? ये सब जानेंगे आज के एपिसोड में. पूरा किस्सा जानने के लिए देखेंवीडियो.