आज 3 जून है. आज की तारीख का संबंध है अबानी मुखर्जी से. शुरुआत 1921 से. अप्रैल महीने की बात है. भारतीय क्रांतिकारियों का एक डेलीगेशन सोवियत रूस के बुलावे पर मॉस्को पहुंचा. इसे लीड कर रहे थे वीरेन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय. वीरेन्द्रनाथ सालों से सोशलिस्ट आन्दोलनों के साथ जुड़े हुए थे. वो जर्मन सोशलिस्ट कांग्रेस का हिस्सा थे और साथ ही स्वीडन , फ्रांस जैसे देशों में उन्होंने सोशलिस्ट आंदोलन में भाग लिया था. इस डेलीगेशन का मकसद था पहली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना करना. देखिए वीडियो.