आज 09 दिसंबर है. आज का क़िस्सा एक क्षमादान से जुड़ा है. जब एक मार्शल लॉ एडमिनिस्ट्रेटर ने एक पूर्व प्रधानमंत्री को पहले सशर्त माफ़ किया. उसके तुरंत बाद देशनिकाला दे दिया था. गुनाह था, एक सिविलियन प्लेन को हाईजैक करने और 199 पैसेंजर्स की हत्या का प्रयास. एक प्रधानमंत्री पर ये आरोप क्यों और कैसे लगे थे? जानते हैं विस्तार से. देखिए वीडियो.