आज 22 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक क्रांति से. जिसके जरिए एक तानाशाह सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया गया. 24 सालों से शासन चला रहा नेता, जिसने अपने ही लोगों को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया था. जब लोगों की आंखों से भक्ति का चश्मा हटा, उन्होंने विद्रोह कर दिया. उसे गद्दी से उतारकर किनारे खड़ा कर दिया गया. और, फिर एक दिन उसे सरेआम गोली मार दी गई. क्या है पूरी कहानी? जानते हैं विस्तार से. देखिए ये वीडियो -