आज के तारीख के एपिसोड में बात अरब स्प्रिंग की. अरब स्प्रिंग की ज़द में सीरियाजैसे मुल्क भी आए, जहां लंबे गृह युद्ध के बाद भी सत्ता नहीं पलटी. इराक़ में आज तकगृहयुद्ध जैसे हालात हैं. लेबनन, कुवैत, मोरक्को जैसे देशों में नई सरकारें आईं.ओमान, सूडान, जॉर्डन, अल्जीरिया, सऊदी अरब, जिबूती, मॉरीतानिया जैसे देशों मेंप्रोटेस्ट दबा दिए गए. देखिये ये वीडियो...