हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज है 07 दिसंबर. ये तारीख़ जुड़ी है एक चुनाव से. जिसके नतीजों ने देश का भूगोल बदलकर रख दिया था. ये कहानी है पाकिस्तान में हुए पहले आम चुनाव की. भारत और पाकिस्तान 1947 में अलग मुल्क़ बन चुके थे. भारत में पहला आम चुनाव 1952 में हुआ. ये सफ़ल भी रहा. भारत में लोकतांत्रिक चुनावों की प्रक्रिया आगे बढ़ गई. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं हुआ. वहां संविधान बन रहा था. और, फिर मार्शल लॉ लगाकर संविधान भंग कर दिया जाता था. देखिए वीडियो.