ये है लल्लनटॉप का स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम दुनिया के इतिहास काकैलेंडर पलटेंगे. सुनाएंगे, उस तारीख़ से जुड़ी बीते कल की एक दिलचस्प कहानी. आजकहानी मशहूर मिस्ट्री राइटर अगाथा मैरी क्लेरिसा क्रिस्टी की. 1890 में इंग्लैंड केडेवन में उनका जन्म हुआ. जासूसी वाली किताबें पढ़ने का खूब शौक था. इसी दौरान लिखनेका चस्का लगा. 18 की उम्र में उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट स्टोरी लिखी. हालांकि, आगेकी राह आसान नहीं थी.