आज 20 अप्रैल है. आज की तारीख का संबंध है हिटलर से. 1928 में हिटलर की आत्मकथा मेनकाम्फ भारत में पब्लिश हुई. और तब से लेकर अगले 90 सालों तक बेस्ट सेलर्स का हिस्साबनती रही. दुनिया भर में हिटलर के प्रशंसकों की कमी नहीं. लेकिन विशेष रूप से भारतमें हिटलर के संदर्भ में एक मिथ बहुत काम करता है. मिथ ये कि हिटलर भारत औरभारतीयों का समर्थक था. इस मिथ को बढ़ावा मिलता है तीन कारणों से. पहला हिटलर कीनेताजी सुभाष चंद्र बोस से मुलाक़ात. दूसरा स्वास्तिक चिन्ह का प्रयोग. और तीसरा येकि हिटलर आर्यों को ( हेंस भारतीयों को) सबसे श्रेष्ठ नस्ल मानता था. चलिए जानतेहैं इस बात में कितनी सच्चाई है. देखिए वीडियो.