वो आदमी पान सिंह तोमर का पहला वर्जन था. चंबल का बागी. जिसे कभी दद्दा, कभी रॉबिनहुड तो कभी जेंटलमेन डाकू कहा गया. एक और विशेषण भी उसके नाम से जुड़ा था- ‘इंडियाका सबसे महंगा डाकू’. 3 लाख का इनाम था उसके सिर पे. और ये बात है 1960 के दशक की.3 लाख तो फिर भी कम है, उस दौर में उसने सिर्फ एक किडनैपिंग से 26 लाख रूपये कीफिरौती हासिल की थी. आतंक ऐसा था कि कहते हैं जब 1972 में JP ने चंबल के डाकुओं केसरेंडर की स्कीम बनाई, इंदिरा अड़ गई थी. उनका कहना था, “ये काम सिर्फ़ एक शर्त पर होगा. शर्त ये कि मोहर सिंह हथियार डालने को तैयार हो.”कौन था मोहर सिंह. कैसे बना डाकू, क्या थी पूरी कहानी. जानेंगे आज के एपिसोड में.