तारीख: कहानी विलियम शेक्सपियर की जिन्हें पूरी दुनिया ने अपनाया
शेक्सपियर के नाटकों के तीसरे दावेदार भी हुए हैं, क्रिस्टोफर मारलोव. उनकी और शेक्सपियर की उम्र में भी 2 महीने का ही अंतर था. 1593 में मारलोव का निधन हुआ था. इनके बारे में एक थिअरी ये भी चलती है कि मारलोव ने अपनी मौत का छलावा रचा था. और 20 साल छिपकर इटली में रहे.