तारीख: एक बीमारी जो आधे यूरोप को खा गई, क्या थी ब्लैक डेथ की बीमारी?
Black Death से जुड़ी कई ऐसी घटनाओं ने अगली कई सदियों तक दुनिया को डराए रखा, जब तक लोगों को पता नहीं चला कि प्लेग चूहों के पिस्सू पर मौजूद बैक्टीरिया से होता है. धीरे धीरे इसका इलाज निकला और दुनिया ब्लैक डेथ की जद से बाहर निकल पाई.