आज़ाद हिंद फौज में महिला क्रांतिकारियों के लिए एक ख़ास रेजिमेंट थी. नाम ‘रानीझांसी रेजिमेंट’ था. इसी रेजिमेंट में थी नीरा आर्या. भारत की पहली महिला जासूस.जिनकी बस इतनी ख़्वाहिश थी कि ‘ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू. मैं जहां रहूं जहांमें याद रहे तू.’लऔर इसी ख़्वाहिश के लिए नीरा आर्या ने अपने पति तक की हत्या करदी. क्या है नीरा आर्या की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का य एपिसोड.