तारीख: कहां से शुरू हुआ फिलिस्तीन का झगड़ा? सैकड़ों देशों के समर्थन के बाद आखिर क्यों आजादी मांग रहा है फिलिस्तीन?
फ्रांस और ब्रिटेन, ये दोनों ही ऐसी ताकतें रहीं, जिन्होंने दुनिया को किसी ज़ागीर की तरह समझा. जहां व्यापार करने गए, वहां राज किया. जब मामला आउट ऑफ़ कंट्रोल होने लगा, तो किसी भी दो अफसरान को बैठाया और हज़ारों साल की सांस्कृतिक पहचान को धता बताकर लकीरें खींच दीं.