भारत के उत्तर में हिमालय की तराई से ऊंचे शिखरों तक फैला एक छोटा सा देश है नेपाल.मानचित्र पर देखो तो लगता है, भारत ने एक नवजात उठा रखा है. साथ में उठा रखा है,जुड़ा हुआ इतिहास. जब भारत में मुस्लिम आक्रांताओं ने हिन्दू राजाओं को हराया तोउन्हीं के कुछ वंशज नेपाल भी पहुंचे. इन्हीं में से एक था गोरखा राजवंश. इन्हींगोरखाओं में एक ऐसा भी हुआ, जिसने पूरे नेपाल को एकसूत्र में पिरोया. लेकिन नेपालके अतीत में खून के छींटे पड़ते रहे है. सत्ता का खेल चलता रहा है. आज नेपाल में फ़िरजनता का आक्रोश दिख रहा है. GenZ प्रदर्शन से नेपाल में हालात बिगड़ चुके हैं. ऐसेमें अतीत के पन्नों से जानेंगे कि कौन था वो जिसने गोरखाओं की अगुवाई की? क्या हैइनका राजपूत कनेक्शन? कौन था वो जिसने नेपाल को एक किया? क्या है नेपाल को ‘असलहिंदुस्तान’ कहने की कहानी? और कब-कब हिंसा ने नेपाल की गद्दी को रक्तरंजित किया?जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.