तारीख: मुगल काल से अब तक, मैला ढोने का काम एक जाति के मत्थे क्यों मढ़ दिया गया?
पारंपरिक तौर पर कथित 'नीची मानी जाने वाली जातियां', जिन्हें ऐतिहासिक रूप से मानव मल की सफाई और जानवरों के शवों को उठाने से जोड़ दिया गया था, वो आज भी मैला ढोने के काम में लगी हैं.