तारीख: कहानी ‘नाईट ऑफ़ द लॉन्ग नाइव्ज़’ की, वो रात जब हिटलर ने सैकड़ों लोगों को मरवा डाला
शाम होने तक चुन-चुन कर लोगों उठाया गया. बर्लिन में, हिटलर के निज़ी दस्ते के एक और अफ़सर गोएरिंग ने हमले शुरू किए. पूर्व चांसलर कर्ट वॉन श्लाइशर और उनकी पत्नी को उनके विला में मार डाला गया.