तारीख: कहानी 'लाल चौक' की जहां तिरंगा फहराना एक समय साहस का काम था
लाल चौक एक चौराहा है, जो श्रीनगर के मध्य में है. इसके आसपास एक बड़ा मार्केट है. जिस शक्ल में आज आप लाल चौक को देखते हैं, जो क्लॉक टावर वहां खड़ा है, उसे 1980 में बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने बनवाया था.