भारत के इतिहास में जितना जरुरी India अशोक, अकबर और अंग्रेजों का इतिहास है,अशोक-बाबर उतना ही जरुरी होना चाहिए भारत में पनपी क्षेत्रीय ताकतों का अतीत. जैसेप्राचीन काल से शुंगों का इतिहास, मध्यकाल में मालवा का इतिहास और आधुनिक काल मेंजनजातियों का इतिहास. Santhal इसी कड़ी में आज मिडिवल इंडिया के पन्नों से कहानीउन दो भाइयों की, जिन्होंने खड़ा किया चौदहवीं सदी में दक्कन का सबसे बड़ा साम्राज्य.ये कहानी है हक्का-बुक्का की. क्या है इनकी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का येएपिसोड.