एक राजा, जिसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है. और ये भी बात, कि क्यों ऐसा कहाजाना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं जान पड़ता. वो राजा, जिसने दक्षिण तक विजय अभियानचलाया. लेकिन उन्हें अपनी सत्ता में नहीं मिलाया. बल्कि एक ऐसी शर्त रखी, जिसनेराजाओं और उनके शासन के इतिहास में नई लकीर खींच दी. वो राजा, जो 45 साल तक गद्दीपर बैठा. हर अभियान में अजेय रहा. रणकौशल भी साधा, साम्राज्य भी और वीणा के सुरोंको भी साधा. कौन था ये राजा, क्या है इसकी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का येएपिसोड.