दक्कन की राजनीति में मुगलों और मराठों के टकराव ने भारत के इतिहास को नया मोड़ दिया. आखिर कैसे शिवाजी ने शाइस्ता खान को चकमा देकर उसकी नींद उड़ा दी? और सूरत की लूट के पीछे उनकी असली रणनीति क्या थी? जानिए ‘तारीख़’ के इस एपिसोड में.