19 अक्टूबर, 1988 की सुबह मुंबई के सहार एयरपोर्ट से इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 113 को उड़ान भरनी थी. अहमदाबाद जाना था. 129 यात्री और 6 क्रू मेंबर प्लेन में थे. कैप्टन थे ओएम डलैया और फर्स्ट ऑफिसर दीपक नागपाल. 6 बजकर 5 मिनट पर फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. लेकिन अहमदाबाद लैंड करने से पहले ही ये विमान क्रैश हो गया. विमान में सवार 135 में से 133 यात्रियों की हादसे में मौत हो गई. आज 37 साल बाद एक बार फिर ये विमान हादसा कई दिलो-दिमाग में ताज़ा हो गया है. वजह, 12 जून का अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश. तब लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश हुआ था और अब टेक ऑफ के समय. हालिया विमान हादसे पर तो अभी जानकारियां सामने आ ही रही हैं. लेकिन 88 वाले विमान हादसे की क्या वजह निकलकर सामने आई थी? कैसे हुआ था ये क्रैश और तब से लेकर अब तक क्या-क्या बदला है? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.