तारीख: काला पानी की जेल में कैसी कैसी दर्दनाक सजाएं दी जाती थीं?
"ये दीवार देख रहे हो. जानते हो ये इतनी नीची क्यों हैं? क्योंकि इनके पार हजार मील तक सिर्फ समंदर है. इसलिए इस जगह से भागना असंभव है. "
डेविड बैरी जिस जेल की बात कर रहा था. हम उसे काला पानी के नाम से जानते हैं. अंडमान की सेल्युलर जेल को काला पानी क्यों कहते थे?
कमल
27 सितंबर 2023 (Published: 09:00 IST)