तारीख: लंदन के थ्रेड नीडल स्ट्रीट वाली बुढ़िया की कहानी, जिसके पास बहुत सारा सोना छिपा है?
द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत से ठीक पहले उसके बैठने के लिए एक संदूक बनाया गया. और तबसे बुढ़िया संदूक पर बैठी रहती है. और ब्रिटेन के लोग उसे थ्रेड नीडल स्ट्रीट की बुढ़िया के नाम से जानते हैं.
Advertisement
ब्रिटेन की राजधानी लन्दन के बीचों बीच एक सड़क. नाम - थ्रेड नीडल स्ट्रीट. इस सड़क पर रहती है एक बुढ़िया. कहते हैं ये बुढ़िया नोटों की बनी पोशाक पहनती है. और एक चमकते हुए संदूक के ऊपर बैठा करती है. कहानी कहती है, एक बार इंग्लैंड के प्रधानमंत्री इस बुढ़िया के पास आए. और उसे चूमने की कोशिश की. हालांकि प्रधानमंत्री की असली नजर थी बुढ़िया की जेब और उसके संदूक पर. क्योंकि उनमें भरा हुआ था सोना.हालांकि इससे पहले कि प्रधानमंत्री बुढ़िया का सोना हड़पते, बुढ़िया समझ गई. और प्रधानमंत्री को ही झिड़क दिया. ये बुढ़िया आई कहां से? आज तारीख के एपिसोड में हम आपको सुनाएंगे ओल्ड लेडी ऑफ थ्रेड नीडल स्ट्रीट और उसके संदूक की कहानी. जानने के लिए देखें वीडियो.