The Lallantop
Advertisement

तारीख: लेफ्ट Vs राइट कैसे बंटी दोनों विचारधारा, इनका फ्रेंच क्रांति से क्या है रिश्ता?

लेफ्ट लेग आगे-आगे, राइट लेग पीछे-पीछे, ये गाना हमने सुना था शाहरुख खान की एक मूवी में. गाने के बोल में एक चीज जो सबसे युनीक थी वो ये कि लेफ्ट और राइट, दोनों साथ-साथ, एक डायरेक्शन में चल रहे हों. दोनों साथ चले तो बन गया डांस स्टेप. पर आज हम बात करेंगे पॉलिटिक्स वाले लेफ्ट और राइट की. अपवादों को हटा दें तो शायद ही कभी दोनों एकसाथ आते हैं. एक साथ आना तो दूर, एक दूसरे को अपने पालों में खींचने की भरपूर कोशिश भी करते हैं.

pic
कमल
15 अप्रैल 2024 (Published: 09:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

एक था राजा, एक थी रानी. लगभग हर राजा की कहानी का सार कुछ ऐसा ही होता है. पर एक बार एक देश में कुछ ऐसा हुआ कि राजा- रानी के बदले उनके दरबारियों के ज्यादा चर्चे हो गए. मॉडर्न भाषा में दरबार को काउंसिल कह लीजिए. जब भी कोई सवाल दरबार में उठता, उस पर सारे दरबारी चर्चा करते. पर जैसा की मॉडर्न दफ्तरों में भी कहा जाता है, बॉस इस ऑलवेज राईट. और ये कहानी है तब की जब राजा ही बॉस होता था. और जो राजा के साथ, वो भी राइट. अब असल ज़िंदगी में वो कितना राइट था, ये बहस लंबी है. पर राजा का साथ देने वाला बैठा था राजा के राइट में. और जो दरबारी या काउंसिल मेंबर राजा से इत्तेफाक नहीं रखता था, वो बैठा करता था राजा के लेफ्ट में. और तभी से राजनीति और विचारधारा के संदर्भ में दो टर्म चल पड़े, राइट विंग और लेफ्ट विंग. क्या है राइट, लेफ्ट की कहानी? जानेंगे आज विस्तार से. जानने के लिए देखें तारीखा का आज का एपिसोड. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement