तारीख: हिटलर और अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुलाबी रंग को महिलाओं का रंग कैसे बनाया?
पहले विश्व युद्ध के समय की बात है. मतलब 1914 के आस-पास. एक तरफ फ्रांस की सेना की वर्दी नीली थी. दूसरी तरफ ब्रिटिश नर्सों की यूनिफॉर्म भी नीली थी. युद्ध में शामिल अमेरिकी नर्सों की वर्दी भी नीली ही थी. लेकिन फिर महिलाओं का रंग पिंक कैसे निर्धारित हुआ?
Advertisement
सिनेमा और समाज में गुलाबी रंग को लड़कियों से जोड़ने का एक दौर चला आ रहा है. चाहे वो हाल ही में आई ‘बार्बी’ फिल्म हो या फिर 1957 में आई 'फनी फेसेज़'. कई फिल्मों में गुलाबी रंग भर-भर के डाला गया है. अक्सर महिलाओं और लड़कियों का रंग करार दिए जाने वाले गुलाबी का हाल हमेशा से ऐसा नहीं था. साल 1950 से पहले तो गुलाबी रंग लड़कों का रंग माना जाता था, और नीला लड़कियों का. वर्ल्ड वॉर के समय ब्रिटिश नर्सों की यूनिफॉर्म भी नीले रंग की होती थी. फिर आखिर ये रंगों का बंटवारा कब और कैसे हुआ? पूरी किस्सा जानने के लिए देखें तारीख का आज का एपिसोड.