तारीख: 10000 फ़ीट, प्लेन से गिरकर कैसे बच गई 17 साल की लड़की?
70 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले इन जंगलों में 17 साल की एक लड़की अकेली फंस गई थी. उसके सर से खून निकल रहा था. और पैर में चोट लगी हुई थी. आबादी का दूर दूर तक निशान नहीं था. न खाने को कुछ था न पीने को. इसके बावजूद वो लड़की कई दिनों तक निर्मम जंगलों से जूझती रही.