The Lallantop
Advertisement

तारीख: 10000 फ़ीट, प्लेन से गिरकर कैसे बच गई 17 साल की लड़की?

70 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले इन जंगलों में 17 साल की एक लड़की अकेली फंस गई थी. उसके सर से खून निकल रहा था. और पैर में चोट लगी हुई थी. आबादी का दूर दूर तक निशान नहीं था. न खाने को कुछ था न पीने को. इसके बावजूद वो लड़की कई दिनों तक निर्मम जंगलों से जूझती रही.

pic
कमल
10 अप्रैल 2024 (Published: 09:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

एक चींटी होती है. जिसे बुलेट एंट के नाम से जाना जाता है. कहते हैं इस चींटी का काटा बन्दूक की गोली लगने जितना दर्दनाक होता है. ये चीटियां पाई जाती हैं. दक्षिणी अमेरिका के अमेजन वर्षावन में. इसके अलावा इन जंगलों में कुछ और खतरनाक जानवर भी पाए जाते हैं. मसलन एनाकोंडा, जैगुआर और घड़ियाल. अमेजन के जंगलों से बहती नदियों में पाई जाती हैं, पिरहाना नाम की मछली. जो मांस के लोथड़े को मिनटों में चपत कर जाती है. साल 1971 की बात है. 70 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले इन जंगलों में 17 साल की एक लड़की अकेली फंस गई थी. उसके सर से खून निकल रहा था. और पैर में चोट लगी हुई थी. आबादी का दूर दूर तक निशान नहीं था. न खाने को कुछ था न पीने को. इसके बावजूद वो लड़की कई दिनों तक निर्मम जंगलों से जूझती रही. आखिर में जंगल से गुजर रहे तीन लोगों की उस पर नज़र पड़ी. उन्होंने उससे पूछा कि वो कौन है. तब उस लड़की ने जो जवाब दिया, उसने सबको हैरत से भर दिया. वो लड़की कुछ देर पहले ऊपर आसमान में एक प्लेन में यात्रा कर रही थी. प्लेन के दो टुकड़े हुए और लड़की दस हजार फ़ीट नीचे अमेजन के जंगलों में जा गिरी. इसके बावजूद वो लड़की जिन्दा कैसे बची? पूरी कहानी जानने के लिए देखें आज का एपिसोड.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement