क़रीब 23 सौ फ़ीट लम्बा एक पुल जिसमें साढ़े 26 हज़ार टन स्टील का इस्तेमाल कियागया है. लेकिन पूरे पुल में एक भी नट-बोल्ट नहीं है. क्यों? आसमान से गिराए बम भीजिस पुल का कुछ ना उखाड़ सके. उसे केसरी ज़ुबान वालों ने थूक-थूक कर आधा कर दिया.कैसे? रोज़ाना जिस पुल से 5 लाख लोग ट्रैवल करते हैं, उसका कभी उद्घाटन ही नहींकिया गया. क्या! तीन बातें, तीन सवाल. जवाब एक कहानी में, जानने के लिए देखिएवीडियो.