शहर जिसे सपनों का शहर कहा जाता है. जिसे मायानगरी कहा गया. जिसके बारे में कहाजाता है कि ये शहर जो सोता नहीं. अब तक आप समझ गए होंगे हम मुंबई के बारे में बातकर रहे हैं. मुंबई एक ऐसा शहर है, जो हमेशा आगे देखता है. लेकिन इस शहर के पीछे अगरएक बड़ा सा शीशा लगा दिया जाए. तो हमें दिखेगी एक अद्भुत कहानी .. कहानी सात टापुओंकी. जिन्हें कभी दहेज़ में दे दिया गया था. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.